कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना वचन पत्र तैयार कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज बड़ी घोषणा कर सकते हैं। पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये महीना देने, पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, सौ यूनिट बिजली निशुल्क और दो सौ यूनिट आधी दर पर देने, पुरानी पेंशन योजना के साथ किसानों की कर्ज माफी की गारंटी की घोषणा की जा चुकी है।
पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार महिला, युवा, किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अलग-अलग वचन पत्र तैयार किए गए हैं। विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने सभी वर्गों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर अपनी ओर से अंतिम रूप दे दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ भी बैठकें हो चुकी हैं। इन्हें बड़ा कार्यक्रम कर जारी किया जाएगा। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार को बड़े वर्ग को प्रभावित करने की वाली घोषणा कर सकते हैं।
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना वचन पत्र तैयार कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज बड़ी घोषणा कर सकते हैं। पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये महीना देने, पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, सौ यूनिट बिजली निशुल्क और दो सौ यूनिट आधी दर पर देने, पुरानी पेंशन योजना के साथ किसानों की कर्ज माफी की गारंटी की घोषणा की जा चुकी है।
Comments (0)