CG NEWS : कोंडागांव छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ माकड़ी ब्लॉक केरावाही गांव में शासकीय मिडल स्कूल में बच्चों ने एक दूसरे के हाथ पर गर्म तेल डाल लिया। जिसके चलते 25 बच्चों के हाथों में फफोले पड़ गए। मामले में शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया और स्कूल के प्रधान अध्यापक समेत शिक्षिकों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, मामला शौचालय से शुरु हुआ है। शौच के बाद सफाई को लेकर ये मामला गंभीर होता चला गया। जब शिक्षकों ने इस बारे में बच्चों से पूछा तो बच्चे डर से खाने के तेल एक दूसरे पर डालने लगे। मामले की जांच कर रहे बाल सरंक्षण विभाग और शिक्षा विभाग का मानना है कि बच्चों ने खुद अपने उपर तेल डाला है।
Read More: CG NEWS : एक्शन मोड छत्तीसगढ़ पुलिस, ठेले-गुमटी संचालकों को दी चेतावनी....
Comments (0)