मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक 13 साल के मासूम बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। घटना विजय नगर थाना अंतर्गत आने वाले कौशल्या एग्जॉटिक अपार्टमेंट की है। दरअसल पार्क में मंदिर में लगी ग्रिल में करंट आ रहा था जिसकी चपेट में आने से बच्चे की जान चली गई। इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में बिल्डर के खिलाफ जमकर आक्रोश है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है।
सीएसपी तुषार सिंह के मुताबिक जबलपुर के विजयनगर इलाके में कौशल्या एग्जॉटिक अपार्टमेंट में रहने वाले आशीष पटेल का 13 साल का बच्चा ऋषित पटेल सोमवार को पार्क में खेल रहा था।
क्या है पूरा मामला?
इसी दौरान पार्क में लगी ग्रिल में करंट आने लगा। खेलते वक्त जब मासूम ग्रिल को पकड़ कर खड़ा हुआ तो उसे बिजली का जोरदार करंट लगा। इस घटना के बाद बच्चे को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। वे बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। अपार्टमेंट में रहने वाले असफाक का कहना है कि अपार्टमेंट में कई दिनों से करंट आने की शिकायत की जा रही थी लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।पहली बार नहीं हुई ऐसी घटना
अपार्टमेंट के कई जगहों पर लगातार बिजली का करंट दौड़ रहा है। यहां तक कि लिफ्ट में भी करंट आ रहा है। उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद बिल्डर ने अब तक इस समस्या का समाधान नहीं निकाला। लिफ्ट में करंट आने का वीडियो भी बना रखा है। उन्होंने इस मामले में बिजली विभाग से भी शिकायत की थी लेकिन समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया।जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस पूरे घटनाक्रम में विजय नगर थाना पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में बिल्डर से भी संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन उससे बात नहीं हो सकी। पटेल परिवार में इस घटना के बाद मातम छाया हुआ है।Read More: इंदौर, उज्जैन और रतलाम के सराफा बाजार में सोना-चांदी के क्या हैं दाम
Comments (0)