देश के सबसे स्वच्छ और स्मार्ट सिटी इंदौर को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो बड़ी सौगातें मिल सकती हैं। पीपल्याहाना स्थित अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल और नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड का निर्माण पूरा हो चुका है। दोनों के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा गया है। संभावना है कि अगले माह मुख्यमंत्री शहर को दोनों बड़ी सौंगातें सौंप सकते हैं। इसके साथ ही लवकुश चौराहा स्थित डबल डेकर और गांधीनगर स्थित फ्लाईओवर के लिए भूमिपूजन भी कराया जाएगा।
पीपल्याहाना स्थित स्विमिंग पूल के संचालन की जिम्मेदारी गुरु ग्राम के मेसर्स देवा स्विमिंग इंस्टिट्यूट को दी गई है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी हो सकेगी। सात साल में इस स्विमिंग पूल का निर्माण पूरा हुआ है। फिना की मान्यता के लिए भी आइडीए ने पत्र लिखा है। आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार का कहना है कि इंदौर का स्विमिंग पूल देश के चुनिंदा स्विमिंग पूल में होगा, जहां सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं तैयारी हो सकेगी। इसका निर्माण पूरा हो चुका है।
देश के सबसे स्वच्छ और स्मार्ट सिटी इंदौर को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो बड़ी सौगातें मिल सकती हैं। पीपल्याहाना स्थित अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल और नायता मुंडला स्थित बस स्टैंड का निर्माण पूरा हो चुका है। दोनों के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा गया है। संभावना है कि अगले माह मुख्यमंत्री शहर को दोनों बड़ी सौंगातें सौंप सकते हैं। इसके साथ ही लवकुश चौराहा स्थित डबल डेकर और गांधीनगर स्थित फ्लाईओवर के लिए भूमिपूजन भी कराया जाएगा।
Comments (0)