CG NEWS :नारी सक्ति वंदन अधिनियंम पर जब से मुहर लगी है तब से देश में धूम मची है। आरक्षण को लेकर महिलाओ में खुश जो हो वो देखने को मिल रही है । ऐसी बीच जांजगीर के जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नंदनी राजवाडे ने नारी शक्ति वंदन ,अधिनियम का स्वागत किया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किया धन्यवाद । आजादी के 75 साल बाद देश की आधी आबादी को 33% आरक्षण जो मिला,निसंदेह यह नारी सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी ,इस ऐतिहासिक निर्णय से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है लोकसभा व विधान सभा मे महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई। इस निर्णय से पूरे प्रदेश की नारीशक्ति में उत्साह और हर्ष व्याप्त है सभी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हम धन्यवाद करते है।
Read More: CG NEWS : राहुल गांधी के छग दौरे पर , बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन कंसा तंज
Comments (0)