रायपुर। राजधानी रायपुर के पॉश इलाके स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन उस समय हंगामे में बदल गया, जब स्टेज पर नाच-गाने के दौरान हुए मामूली धक्के ने गंभीर विवाद का रूप ले लिया। बात पहले कहासुनी तक सीमित रही, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई।
घटना 31 दिसंबर की रात करीब 12:45 बजे की बताई जा रही है। मारपीट की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, होटल परिसर में दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई कर रहे थे और इस दौरान जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही थीं।
पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर हालात पर काबू पाया और दोनों पक्षों को अलग किया, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर झगड़े में शामिल सभी लोग मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
पुलिस ने बताया कि वीडियो फुटेज के जरिए दो आरोपियों—दिनेश डोडवानी और दिलीप अंदानी—की पहचान कर ली गई है। वहीं, इस झगड़े में शामिल अन्य 8 से 10 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। मामले में तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और वायरल वीडियो को अहम साक्ष्य के रूप में देखा जा रहा है।
Comments (0)