मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी जोरो शोरो से तैयारी में जुटी हुई है। बता दें कि चुनाव प्रबंधन के लिए बीजेपी समितियों का गठन करेगी। बीजेपी समितियों की सूची आज जारी कर सकती है। इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए गठित की गई समितियों में पार्टी के कई नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। विशेष संपर्क अभियान,केंद्रीय नेतृत्व के प्रवास कार्यक्रम,घर-घर झंडा, कमल दीपावली सहित 13 समितियों का होगा गठन।
अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन
बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 26 जुलाई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का दौरा किया। आज अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन है। भोपाल एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी ऑफिस के लिए रवाना हो गए थे।नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी
बता दें कि इस बैठक में आगामी चुनाव में बीजेपी जिन समितियों का गठन करने जा रही है, उनमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। इस काम के लिए आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं को जिम्मेदारी दी जा सकती है।Read More: अमित शाह ने भोपाल में BJP की बैठक में लिया हिस्सा, विपक्ष के पोस्टर ने बढ़ाई टेंशन
Comments (0)