मध्य प्रदेश में इन दिनों सूर्यदेव की भारी तपन के चलते गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अभी 2 दिन और तापमान में तेजी से उछाल की संभावना जताई है। उसके बाद तीसरे दिन से फिर मौसम में बदलाव होगा और तेज हवाएं चलने के साथ बादल भी छाएंगे, जिससे गर्मी का असर कुछ कम होगा।
सबसे गर्म नौगांव, गुना, शिवपुरी और धार रहा
गर्मी शुरु होने के बाद पहली बार प्रदेश में गुरुवार को तेज गर्मी का असर देखने को मिला, जब प्रदेश के लगभग जिलों में दिन में पारा तेजी से बढ़ा। वहीं रातें भी गर्म रहीं। सबसे गर्म नौगांव, गुना, शिवपुरी और धार रहा। यहां पारा 41 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। धार में सबसे अधिक 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बैतूल, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, खरगोन, सतना, शाजापुर, दमोह, उज्जैन, रीवा, मंडला, मलाजखंड, रतलाम, खजुराहो और नर्मदापुरम में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा।
दो दिन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसका प्रदेश में असर रहेगा। इस वजह से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन भीगेंगे। साथ ही बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।
Comments (0)