मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। वहीं जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां वोट जुटाने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ाने लगी हैं। एक ओर जहां सत्ताधारी बीजेपी पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा के द्वारा अपने जन हितैषी कार्यों और दो दशक की विकास यात्रा को जन-जन तक पहुंचा रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल कांग्रेस ने भी चुनावी आखाड़े में जन आक्रोश यात्रा का श्री गणेश कर दिया है। जन आक्रोश यात्रा के बाद अब कमलनाथ धुआंधार प्रचार करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आज से दौरे शुरू होंगे।
मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। वहीं जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां वोट जुटाने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ाने लगी हैं।
Comments (0)