Petrol Pump korba :कोरबा जिला के एक पेट्रोल पंप पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पंप में ही एक बाइक में आग लग गयी। बताया जा रहा हैं कि युवक ने बाइक मे पेट्रोल डलवाने के बाद जैसे ही बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक मारा, ठीक वैसे ही बाइक के सामने और पिछले हिस्से में एकाएक आग भड़क गया। पेट्रोल पंप में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।
कूदकर बचाई जान
पेट्रोल पंप में बाइक पर में आग लगने की ये घटना सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि घंटाघर चैक पर स्थित पेट्रोल पंप में आज सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर एक युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचा था। युवक बाइक में पेट्रोल लेने के बाद जैसे ही बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक मारता हैं, वैसे ही बाइक में भभक कर आग लग जाती हैं। इस घटना को सीसीटीवी विडियों भी सामने आया हैं। जिसमें देखा जा सकता हैं कि बाइक में अचानक निचले हिस्से से आग की लपटो को उठता देख युवक बाइक को छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए कूद जाता हैं।
शार्ट-स्र्कीट के कारण आगजनी
उधर बाइक में आग लगने की घटना के बाद आसपास मौजूद लोग हड़बड़ा जाते हैं। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मी तत्काल पंप में रखे अग्निशमन यंत्र से बाइक में लगी आग पर काबू पा लिया जाता हैं। इस पूरे घटनाक्रम में राहत की बात ये रही कि पेट्रोल पंप में कोई भी अप्रिय घटना घटने से पहले ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। वहीं अब बाइक में आग गर्मी के कारण लगने की बात कही जा रही है। वही कई लोग बाइक में शार्ट-स्र्कीट के कारण भी इस आगजनी की घटना को जोड़कर बता रहे हैं।
Comments (0)