मध्यप्रदेश में बहुत तेजी से आई फ्लू फैल रहा है। वायरल संक्रमण हवा के माध्यम से आंखों तक पहुंच रहा है। जिसके चलते आई फ्लू हो रहा है। नेत्ररोग विशेषज्ञों की सलाह है कि इस मौसम में यदि कोई सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार से पीड़ित है तो उसके संपर्क में आने से बचें। क्योंकि उसके संपर्क में आने से आंखें भी बीमार हो सकती हैं। पिंक आई इंफेक्शन (कंजक्टिवाइटिस) तेजी से फैल रहा है। आंखों में चुभन के साथ इसके लक्षण शुरू हो रहे हैं। 24 घंटे के अंदर पानी बहने से लेकर आंखें लाल होने तक की स्थिति बन रही है। आंखों के संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते संक्रमित मरीजों को देखते हुए NHM ने एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में जन जागरूकता के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं आमजन को नेत्र संक्रमण से बचने के लिए NHM ने कई उपाय बताएं है।
ऐसे फैलता है आई फ्लू
यदि कोई सर्दी, जुकाम और खांसी से पीड़ित है। खांसते व छींकते वक्त कीटाणु हवा के संपर्क में आते हैं जो मरीज के संपर्क में आने वाले तक पहुंचते हैं। हवा या फिर मरीज के उपयोग किए गए कपड़े, हाथ मिलाने या मरीज द्वारा टच की गई वस्तु को छूने से यह कोविड की तरह एक दूसरे तक पहुंचता है। जब मरीज से संक्रमण स्वस्थ्य व्यक्ति की आंख तक पहुंच जाता है तो आंखों में लालपन, आंख में दर्द, खुजली होना, जलन होने जैसी शिकायतें होने लगती है। 24 घंटे बाद ही इनकी पलकों में सूजन तक ही शिकायत आ जाती है और फिर आंख में कीचड़ आदि आने लगता है।
NHM ने आई फ्लू से बचने के लिए बताएं उपाय-
अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोएं। संक्रमित व्यक्ति अपना टॉयल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुएं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें। स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचें। कांटेक्स लेंस पहना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही इसे शुरू करें। आँखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें। साफ हाथों से अपनी आंखों के आस-पास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोयें उपयोग किये गये कपड़े को गर्म पानी से धोलें। यदि आंखों में लाल हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें डाक्टर के सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप का उपयोग न करें।
अनूपपुर जिलें में तेजी से फैल रहा
बता दें कि उमस भरे मौसम के बीच मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिलें में आंखों का संक्रमण (आई फ्लू) तेजी से फैल रहा है। हर 10 में से छह मरीज इसी संक्रमण के आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक उमस से भरी हुई बारिश हुई है। ऐसे में यह संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।
Comments (0)