CGPSC List : छत्तीसगढ़ में पीएससी रिजल्ट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी लगातार रिजल्ट में गड़बड़ी और सीटों की खरीद बिक्री का आरोप लगा रही है. पीएससी चयन सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भाजयुमो ने आज छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव किया. पांच अलग-अलग बैरिकेड को तोड़कर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कार्यालय में घुसे और वहां भाजपा का झंडा फहराया पीएससी का विवाद राजधानी में जिस तरह तूल पकड़ी है रुकने थमने की नाम नहीं ले रही है
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी भी हुई. युवा मोर्चा के प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस नाकाम रही. भाजयुमो ने मांग नहीं मानने पर ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर और राज्य स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.अब बीजेपी इससे लेकर सीबीआई जाँच की भी मांग कर दी है
राजनीतिक और ब्यूरोक्रेट्स के परिवार का होना अपराध नहीं- सीएम बघेल
रायपुर हेलीपेड में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान जब सीएम भूपेश बघेल से पीएससी के चयनित छात्रों पर उठाए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सोशल मीडिया में जो बातें कही जा रही है, बेहद दुर्भाग्यजनक है. चयनित बच्चे राजनीतिक परिवार के हैं या ब्यूरोक्रेट के हैं ये तो कोई अपराध नहीं है. परिवार से संबंधित होना क्या अयोग्यता का परिचायक है. यादि बीजेपी के पास कोई तथ्य है तो सामने लाए. जांच कराए जाएंगे. चयन में कोई गड़बड़ी है जरूर उसकी जांच कराएंगे. लेकिन एसा करके प्रदेश का माहौल खराब नहीं करना चाहिए
बीजेपी ने की पीएससी के अधिकारियों के नार्को टेस्ट की मांग
आपको बता दें कि बीजेपी पीएससी के रिजल्ट में गड़बड़ी के नाम पर कांग्रेस की सरकार को जमकर घेर रही है. बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने पीएससी के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने कहा कि पीएससी के अध्यक्ष के अपने बेटे, भतीजे और भांजी के सरनेम को छुपाकर सिलेक्ट किया है. इसलिए हम लोगों ने राजभवन में शिकायत की है और रिजल्ट को रद्द करने की मांग की गई है. जांच के लिए उत्तर पुस्तिका सार्वजनिक करने की मांग के साथ पीएससी के अधिकारियों के नार्को टेस्ट की भी मांग की गई है.
Electric Bus एमआईसी मेंबर अजीत कुकरेजा की नई पहल….. राजधानी में दौड़ेगी 10 इलेक्ट्रिक बसें….https://ind24.tv/electric-bus-raipur-municipal-corporations-new-initiative-e-buses-will-soon-run-on-the-roads/
Comments (0)