एमपी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और कई जिलों में बुधवार को अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, मंदसौर, धार और राजगढ़ समेत कई इलाकों में तेज बारिश और ओले गिरने से खड़ी और कटी हुई गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
कई जिलों में बारिश और ओले
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश सौंसर में 11 मिमी दर्ज की गई, जबकि छिंदवाड़ा में 2 मिमी, सिवनी में 1.6 मिमी और जबलपुर में 0.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आमतौर पर शुष्क और गर्म रहने वाले राजगढ़ में भी शाम को अचानक ओले गिरने से किसान सकते में आ गए, क्योंकि इस समय वहां गेहूं की कटाई जोरों पर है।
अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, साथ ही ट्रफ लाइन प्रदेश के बीच से होकर गुजर रही है। इसका असर अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा, जिससे कई जिलों में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है।
Comments (0)