MP में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर 84 के दंगों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। मंत्री हरदीप सिंह डंक ने 1984 में हुए दंगों को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ की भूमिका पर सवाल उठाया है। उन्होंने सिख समुदाय से अपील करते हुए कहा है कि, कांग्रेस से टिकट न मांगे। मंत्री हरदीप ने कहा कि, आज ही के दिन गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व है और दुनियाभर का सिख समुदाय इसे हर्षोल्लाह से मना रहा है, लेकिन यह दुख की बात है कि, 1984 कांड के दोषी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि, आज भी दिल्ली में विधवा कॉलोनी है। छोटे बच्चों को कुत्तों के हवाले कर दिया गया था। कांग्रेस ने हत्यारों का साथ दिया।
Comments (0)