एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुए। वहीं अभी तक सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि, सोमवार को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान होगा। वहीं मंत्रिमंडल में जगह पाने के दावेदार भी हो गए हैं। आपको बता दें कि, 3 से लेकर 9 बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायकों को भगवा पार्टी कहां एडजस्ट करे, यह बड़ा संकट बना हुआ है।
इनका नाम है सबसे आगे
मंत्री पद के अलावा विधानसभा अध्यक्ष के पद पर भी सीनियर विधायक को जिम्मेदारी दी जा सकती है। राजनीतिक पंड़ितों की माने तो विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर गिरीश गौतम और सीतासरन शर्मा का नाम सबसे आगे है। आपको बता दें कि, राज्य बनने के बाद से अब तक कुल 18 विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए हैं।ये भी हो सकते हैं अध्यक्ष ?
इन दोनों के अलावा सबसे ज्यादा विधानसभा चुनाव जीतकर आए रहली से विधायक गोपाल भार्गव, दमोह से जयंत मलैया, ओमप्रकाश सखलेच, अर्चना चिटनीस और जगदीश देवड़ा का भी नाम एमपी विधानसभा अध्यक्ष बनने की लिस्ट में शामिल है। वहीं इस पर जयंत मलैया ने कहा कि, मैं भले ही अध्यक्ष बनने की सूची में शामिल हूँ, लेकिन मुझसे ज्यादा अनुभवी गोपाल भार्गव हैं, जो इस पद पर आ सकते हैं।कौन कितनी बार बन चुका है विधायक
गोपाल भार्गव (9वीं बार विधायक)
जयंत मलैया (8वीं बार विधायक)
जगदीश देवड़ा (7वीं बार विधायक)
ओमप्रकाश सखलेच (5वीं बार विधायक)
अर्चना चिटनीस (चौथी बार विधायक)
Comments (0)