CG News : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चापा में राज्य महिला आयोग की किरणमयी नायक एवं सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में महिला उत्पीडन से संबंधित प्रस्तुत प्रकरणों पर जनसुनवाई की। छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आज प्रदेश स्तर की 177 वी और जिले स्तर की 7 वीं जन सुनवाई हुई।जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित आज की जनसुनवाई में कुल 40 प्रकरणों पर सुनवाई की गई।इस प्रकार जिले में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय जनसुनवाई संपन्न हुई।
सुनवाई के दौरान उभयपक्ष उपस्थित दोनो पक्षों को सुना गया। आवेदिका का कहना है कि एन एम पद पर कार्यरत है कोविड डयूटी के बाद रात में खाना खाने गयी हुई थी उस बीच स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगा हुआ था। बाहर एक केस आया हुआ था जिसकी डिलीवरी बाहर हो गयी थी जिसको अंदर ले जाया गया इसके पश्चात अनावेदकगणों- गाली-गलौच और दुर्व्यवहार किया था। अनावेदकगण ने बताया कि आवेदिका अक्सर स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं रहती और डिलीवरी के केश बिगाड कर बिलासपुर भेजती है और हर केस में पैसा मांगती है। अनावेदकगणों के द्वारा मोबाइल से खिंचे घटनास्थल का फोटो और उसके साथ लिखित शिकायत की प्रति प्रस्तुत किया है
एक अन्य प्रकरण में आवेदिका उपस्थित अनावेदक अनुपस्थित आवेदिका ने अनुरोध किया कि उसका प्रकरण सुनवाई हेतु रायपुर में रखा जाये।
एक अन्य प्रकरण में आवेदिका उपस्थित अनावेदक अनुपस्थित आवेदिका ने बताया कि उसका और उसके पति के बीच धारा सी.आर.पी.सी. धारा 11-12 हिन्दू मैरिज एक्ट 498ए) और घरेलू हिंसा का प्ररकण चल रहा है। आयोग में कार्यवाही के लिए उचित नहीं होने से प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया। आवेदिका उपस्थित अनावेदक एस.के. महानदी के लेटर पेड से अधिकृत भारत इंजिनियरिंग के दो अधिकारी रंजन चक्रवर्ती और रमेश कुमार उपस्थित है इनका पूरा नाम पता और मो. नं लिया जाये ताकि आगामी सुनवाई में उभयपक्ष विस्तार से अपनी जिम्मेदारी के रूप में लिखकर शपथ पत्र लिखित देवें आगामी 13 जून 2023 सुनवाई में रायपुर में उपस्थित हो।
खुले मैदान में डिलेवरी, शिकायत पर ANM हुई थी सस्पेंड, महिला आयोग ने सुनवाई के बाद किया मामला नस्तीबद्ध
Comments (0)