आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी
MPPSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, MPPSC 2023 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 8 नवंबर 2023 तक का समय दिया गया था। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा।परीक्षा में शामिल होने से पहले कैंडिडेट्स कुछ अहम बातों को ध्यान में जरूर रखें।
1- एमपी पीसीएस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो एग्जाम सेंटर पर जाने ले पहले एडमिट कार्ड प्रिंट लेकर जरूर रख लें। एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी चेक होगी।
2- एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र लेकर जरूर जाएं। साथ ही अपनी लेटेस्ट 2 फोटो भी लेकर पहुंचें।
3- एमपी पीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा के समय से एक घंटा पहले पहुंचें।
4- यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। इसके लिए ओएमआर शीट मिलता है। कैंडिडेट्स को ध्यान रखना चाहिए कि ओएमआर शीट अच्छे से भरें। गलती पाए जाने पर नंबर कट जाएगा।
Comments (0)