इंदौर नगर निगम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज गुरुवार को बजट प्रस्ताव परिषद में पेश कर दिया। कुल 8174.94 करोड़ की आय और 8236.98 करोड़ रुपए के व्यय का यह बजट पेश हुआ। वहीं महापौर ने अपने भाषण में इंदौर को डिजिटल सिटी के रूप में आगे बढ़ाने की बात कही है। इसमें सफाई को लेकर कहा है कि अब जोमेटो स्टाइल में एप के जरिए कचरा कलेक्शन का काम किया जाएगा।
कचरा कलेक्शन में भी डिजिटिल क्रांति आएगी
महापौर ने कहा कि एप के जरिए आम व्यक्ति कचरा एकत्र करने के लिए गाड़ी को बुला सकेगा। इस पर काम हो रहा है। वहीं हर घर को भी डिजिटल पता दिया जाएगा। वार्ड 82 में प्रोजेक्ट तौर पर शुरू होगा। वहीं नगर निगम का खुद के पोर्टल पर भी काम जारी है। इसके लिए कंपनी तय हो गई है। मतलब साफ है कि अब कचरा कलेक्शन में भी डिजिटिल क्रांति आएगी।
इंदौर पूरे देश में नंबर वन पर
बता दें कि स्वच्छता के मामले में इंदौर पूरे देश में नंबर वन पर है, ऐसे में ऑनलाइन घर-घर कचरा एकत्र करने की यह नई पहल इंदौर को सफाई के मामले में और ऊचाइयों तक लेकर जाएगी। इंदौर नगर निगम ने इस दिशा में नई पहल कर दी है। ऐसे में आने वाले समय में शहर वासियों के लिए ऑनलाइन कचरा कलेक्शन का यह तरीका काफी मजेदार रहने वाला है।
Comments (0)