छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर अब प्रशासन ने भी कमर कस ली है। प्रदेश के साथ ही जिला और अब ब्लॉक स्तर पर भी कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के साथ ही डीपीआई के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर आदेश जारी किया है।
डीपीआई से मिले निर्देश के आधार पर अब शिक्षकों के अवकाश भी कैंसिल कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं जिन शिक्षकों के द्वारा एक महीने पहले अवकाश के लिए आवेदन दिया था, उन सभी आवेदानों और स्वीकृत छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया है। चुनावी घोषणा के बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया है।

Comments (0)