भोपाल के बड़े तालाब में भारतीय वायु सेना की रिहर्सल आज (मंगलवार) से शुरू हो गई है। तीन दिनों तक चलने वाली ये रिहर्सल एयर शो के लिए की जा रही है। मंगलवार को आकाश में वायु वीरों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। वायु सेना के फाइटर जेट्स की गड़गड़ाहट से आकाश गूंज उठा। जाबांज पायलटों ने शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया।
आज से शुरू हुई वायु सेना की तीन दिवसीय रिहर्सल
वायु सेना की आज से तीन दिवसीय रिहर्सल की शुरुआत हुई है। 30 सितंबर को वायु सेना का एयर शो होने जा रहा है। वायु सेना के एयर शो का रिहर्सल तीन दिनों तक 26 से लेकर 28 सितंबर तक चलेगा। 30 सितंबर को रिहर्सल का फाइनल डे होगा। वायुसेना की रिहर्सल में जांबाज पायलट आकाश की ऊंचाइयों पर शानदार करतब दिखाएंगे।70 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर भरेंगे उड़ान
बेड़े में वायुसेना के लड़ाकू विमानों से लेकर ट्रांसपोर्ट विमान और लड़ाकू हेलिकॉप्टर शामिल हैं। प्रदर्शन के दौरान करीब 70 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे। हैरतअंगेज करतब के दौरान पायलट ऊंचाई पर जाकर विमान का इंजन बंद कर देंगे। ऐसे में तेजी से नीचे आते विमान को देखना रोमांचकारी होगा।वाहनों की आवाजाही पर लगेगा बैन
वायु सेना की रिर्हसल को देखते हुए 28 और 30 सितंबर को बोट क्लब पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। जबकि 30 सितंबर को वीआईपी रोड पर आम ट्रैफिक बंद रहेगा। 30 सितंबर को आयोजित होने वाले एयर शो को आम लोग वीआईपी रोड से देख सकेंगे।Read More: दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी में घबराहट की निशानी
Comments (0)