लोकमाता अहिल्या की 300वीं जयंती को सालभर पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने जिन तीर्थों पर मंदिर, घाट व धर्मशालाओं का निर्माण कराया, वहां विशेष आयोजन होंगे। रामेश्वरम में भी मां अहिल्या ने काम कराए हैं, जिसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष रहीं सुमित्रा महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है।
विपरीत परिस्थितियों में लोकमाता अहिल्या ने न्याय व धर्म आधारित शासन कर एक आदर्श पेश किया था। उन्होंने मुगलों के आक्रमण के दौरान खंडित हुए कई तीर्थ स्थलों का जिर्णाद्धार कराया तो घाट व धर्मशालाएं भी तैयार कराईं। ये सारा खर्च शासन के बजाए अपनी तरफ से करती थीं।
सुमित्रा महाजन का पीएम को पत्र: इंदौर से उज्जैन, तिरुपति होते हुए रामेश्वरम तक त्रिसाप्ताहिक ट्रेन की मांग की
Comments (0)