मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले सभी पार्टियां हर वर्ग को साधने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है। आज रोजगार दिवस है इस मौके पर प्रदेश सरकार युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। बता दें आज उमरिया में सीएम शिवराज लाखों युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहन आज उमरिया जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे महिला सम्मेलन और रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम शिवराज द्वारा आवासीय भू-अधिकार-पत्रों का वितरण किया जाएगा। विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा।
इसके साथ ही कोट समूह नल-जल योजना का भूमिपूजन और करनपुरा नल-जल योजना का लोकार्पण भी होगा। 1309 एमएसएमई इकाइयों को सिंगल क्लिक से 271 करोड़ से अधिक का अनुदान देंगे। 2 लाख 26 हजार 647 युवाओं को स्व-रोजगार मिलेगा। विभिन्न योजनाओं में 2114 करोड़ से अधिक का लोन दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले सभी पार्टियां हर वर्ग को साधने के लिए बड़ी-बड़ी
Comments (0)