मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नया दाव खेलकर सभी को चौंका दिया है। तीन केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतरने के बाद अब यह भी प्रयास लगाया जा रहा है कि दो और केंद्रीय मंत्री चुनावी मैदान में ताल ठोक सकते हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है। हालांकि अभी तीसरी सूची जारी होने में थोड़ा वक्त लग सकता है।
बीजेपी ने चुनावी रण में उतारे केंद्रीय मंत्री
विधानसभा चुनाव 2023 इसलिए दिलचस्प हो गया है क्योंकि इस चुनाव में सांसद और केंद्रीय मंत्री भी मैदान में उतर गए। मोदी सरकार में मध्य प्रदेश का दब दबा रहा है। मोदी सरकार में मध्य प्रदेश के सांसदों को बड़ी संख्या में मंत्री पद मिले हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव में उतार दिया गया है। अब मध्य प्रदेश से दो और मंत्री बचे हैं, जिन्हें भी मैदान में उतरने की अटकल तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर-चंबल संभाग से पार्टी चुनाव लड़ा सकती है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को भी इस बार विधानसभा चुनाव में राजनीति के रण में उतारा जा सकता है।सिंधिया को भी मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी
मध्य प्रदेश में जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा, वैसे ही कमलनाथ सरकार चारों खाने चित हो गई। वर्तमान में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के रास्ते दिल्ली बुलवाया गया था। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिरते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद के बाद मंत्री बन गए। सिंधिया को ग्वालियर चंबल संभाग की किसी भी सीट से बीजेपी मैदान में उतार सकती है।बीजेपी गंभीरता से ले रही एमपी चुनाव
राजनीति में ऐसा माना जाता है कि प्रत्याशी ही पार्टी का माहौल बना और बिगाड़ देते हैं। इसी वजह से बीजेपी ने इस बार नया दावा खेलते हुए केंद्रीय मंत्री और सांसद को मैदान में उतार दिया। केंद्रीय मंत्रियों के अलावा सांसद उदय प्रताप सिंह, राकेश सिंह और गणेश सिंह भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। अभी पार्टी ने केवल 78 सीटों की घोषणा की है। अभी अन्य सीटों पर भी सांसद और मंत्री मैदान में उतर सकते हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि बीजेपी मध्य प्रदेश के चुनाव को काफी गंभीरता से ले रही है।Read More: बीजेपी के दूसरी लिस्ट पर ट्विटर 'वॉर', कमलनाथ ने किया ट्वीट
Comments (0)