मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, I.N.D.I. गठबंधन ने जिस ढंग से सनातन धर्म का अपमान किया है, उसका जवाब प्रदेश की जनता हर हाल में कांग्रेस से लेगी। सीएम शिवराज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। सीएम शिवराज ने आगे कहा, कभी सनातन को लपेटते हैं, कभी सनातन धर्म का अपमान करते हैं। इंडिया गठबंधन ने जिस तरह से सनातन धर्म का अपमान किया है, इसका जवाब कांग्रेस को किसी भी कीमत पर देना होगा और राज्य की जनता इसका जवाब लेगी।
क्या था मुद्दा
दरअसल, सनातन धर्म का मुद्दा तब से गरमाया हुआ है जब से इंडिया गठबंधन के घटक दल डीएमके के एक नेता ने विवादित बयान दिया है। डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए कहा था कि कुछ चीजों का विरोध करना ठीक नहीं रहता बल्कि उसे समाप्त कर देना चाहिए। उदयनिधि के इस बयान के बाद कुछ राज्यों में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए गए हैं। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान उदयनिधि की टिप्पणी के संबंध में आया है।गांव की प्रगति का सशक्त आधार
सीएम शिवराज फिलहाल मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने भोपाल के कोटवार में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम शिवराज ने यहां कहा कि ''कोटवार, गांव की प्रगति का सशक्त आधार है। आपके सहयोग से ही गांवों के विकास और ग्रामीण के कल्याण के लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। आप और हम मिलकर अपने सभी गांवों को बढ़ाएंगे। अपने गांवों का ध्यान रखा है। मैं आपका ध्यान रखूंगा।संघर्ष का शंखनाद हो चुका है
सीएम शिवराज ने कहा कि, युद्ध के नगाड़े बज चुके हैं, संघर्ष का शंखनाद हो चुका है। हमारा वॉर रूम सटीक वार करेगा और हम अपने लक्ष्य का संधान कर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा- प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मध्यप्रदेश और भोपाल तैयार है। कार्यकर्ताओं के लिए यह अद्भुत क्षण होगा, जब प्रधानमंत्री जी उनके निकट होंगे।Read More: भोपाल दौरे पर पीएम मोदी, भोपाल की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Comments (0)