यूपी और बिहार में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने आजमगढ़ में ममता बैनर्जी पर जमकर निशाना साधा। सीएम डॉ मोहन यादव बीजेपी की हार्ड हिंदुत्व की लाईन पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आजमगढ़ में कहा कि, अब तो हाई कोर्ट ने भी निर्णय दे दिया है कि ममता बनर्जी ने जिस प्रकार से राजनीतिक तुष्टिकरण के आधार पर एससी, एसटी, ओबीसी के 5 लाख से ज्यादा लोगों का आरक्षण मुस्लिम वर्ग को दिया है इसे वापस लेकर इनका हक एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को देना चाहिए।
Read More: मध्यप्रदेश बीजेपी ने अपने सभी विधायकों से मांगी लोकसभा चुनाव पर रिपोर्ट
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "भाजपा ने स्पष्ट किया था कि यही गलती कांग्रेस ने भी कर्नाटक और आंध्र की सरकार ने भी की थी। मुस्लिम वर्ग को आरक्षण देना ये एससी एसटी और ओबीसी का न केवल हक काटने के बराबर है बल्कि उनके साथ अन्याय करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि ये बाबासाहेब अंबेडकर और हमारे संविधान की मूल भावना के भी विरुद्ध है। मूल भावना में कहा गया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण इस देश में नहीं दिया जा सकता।" डॉ मोहन यादव ने कहा कि "जो संविधान के बाहर जाकर केवल राजनीतिक स्वार्थ और तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस, ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी और अन्य बाकी पार्टियां इस लाइन पर जा रही हैं मैं इसकी घोर निंदा करता हूं।"
Comments (0)