मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज में चल रहे घोटाले को लेकर सख्ती दिखाई है। सीएम के निर्देश पर मेडिकल एजुकेशन विभाग ने नर्सिंग कॉलेज में सुधार के लिए रोडमैप बनाया है। बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया गया है। उन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में सहायता की। साथ ही इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तर्ज पर नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिया है कि नर्सिंग घोटाला में शामिल अधिकारियों की सेवाएं समाप्त की जाएं। इसके साथ ही इंजीनियरिंग और मेडिकल की तर्ज पर नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टेट लेवल पर एग्जाम कराया जाएगा।
Comments (0)