CG NEWS : भिलाई। टाउनशिप की बिजली बिल हाफ, 2002 से रुकी हाउस लीज रजिस्ट्री शुरू करवाने के बाद अब देवेंद्र यादव ने एक और मास्टर स्ट्रोक मारा है। बीएसपी को आबंटित जमीनों को अब राज्य सरकार को पुनः लौटाने जिला प्रशासन तैयारी कर चुका है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा संयत्र स्थापित करने के साथ ही प्लांट में काम करने वाले श्रमिकों उनके रहवास, उनके बेहतर लाइफ स्टाइल, सामुदायिक सुविधाओं जैसे अस्पताल, भवन, स्कूल, गार्डन इत्यादि तैयार करने के लिए बीएसपी प्रबंधन को जमीन आबंटित की गई थी, लेकिन बीएसपी प्रबंधन जमीन को अन्य उपयोग के लिए निजी लोगों और गैर कंपनी काम के लिए आबंटित कर रहा है। इस पर जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए अब बीएसपी के खाली पड़े जमीनो को वापस लेकर राज्य सरकार को सौंपने की तैयारी में है। जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के 2011 के आदेश का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। वहीं जमीन नहीं लौटाए जाने की स्थिति में शासन कार्रवाई का रूख अपना सकता है।
Comments (0)