बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट पर बना कम दबाव का क्षेत्र झारखंड के पास पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका भी रतलाम, सीधी से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इन मौसम प्रणालियों के असर से पूर्वी मप्र में रुक-रुककर वर्षा होने लगी है। गुरुवार-शुक्रवार को जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों एवं भोपाल जिले में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।
उधर पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक तक सागर में नौ, जबलपुर एवं दमोह में सात, मलाजखंड एवं सतना में छह, उमरिया में पांच, रीवा में चार, खजुराहो में 1.4, नरसिंहपुर एवं मंडला में एक मिलीमीटर वर्षा हुई। छिंदवाड़ा एवं भोपाल में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई।
बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट पर बना कम दबाव का क्षेत्र झारखंड के पास पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका भी रतलाम, सीधी से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इन मौसम प्रणालियों के असर से पूर्वी मप्र में रुक-रुककर वर्षा होने लगी है। गुरुवार-शुक्रवार को जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों एवं भोपाल जिले में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।
Comments (0)