सीएम भूपेश बघेल कल यानी की बुधवार को "बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के" कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन के दौरान छात्र संघ चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है।
अगले साल से छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे
छात्र संघ चुनाव को लेकर सीएम बघेल ने बड़ा एलान किया है। वो "बात हे स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के" कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कर्यक्रम में युवाओं से संवाद करते हुए प्रदेश के मुखिया ने कहा कि, अगले साल से छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे। यह घोषणा होते ही कार्यक्रम में शामिल हुए युवा और छात्र नेता जोश से भर उठे। आपको बता दें कि, छग में साल 2017 के बाद से अबतक छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। वहीं राज्य में इस मुद्दे पर लंबे समय से सियासत भी हो रही थी। जहां बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही थी।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएम का आभार जताया है
सीएम भूपेश बघेल के द्वारा छात्रसंग चुनाव कराए जाने की घोषणा के बाद वहां पर मौजूद युवाओं और छात्रों में खुशी की लहर ऐ गई है। वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएम का आभार जताया है। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने इस संबंध में बताया कि, सीएम बघेल ने युवाओं की इच्छा पूरी की है। छात्रसंघ चुनाव की मांग हम लंबे समय कर रहे थे। इस फैसले से युवाओं को राजनीति में आगे आने का अवसर मिलेगा। नए नेता तैयार होंगे।
Comments (0)