काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे
स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ का कहना है कि वह अगले तीन दिनों तक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। इसके अलावा 18 नवंबर को कलेक्टर के माध्यम से सीएम मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के घर जाकर भी कर्मचारी अपना ज्ञापन सौंपेंगे। जबकि 25 नवंबर को भोपाल में एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। उनका कहना है अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो फिर वह अनिश्चित कालीन हड़ताल भी करेंगे। फिलहाल तीन दिनों तक आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि स्वास्थ्य कर्मचारी वेतन विसंगतियों सहित करीब 15 मांगों को पूरी करने बात कर रहे हैं।ये हैं मांगे
सातवें वेतनमान का लाभ 2016 से ही सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया जाए।
जब तक प्रमोशन की व्यवस्था नहीं होती है तब तक वरियता के आधार पर प्रभार दिया जाए।
जिस तरह से डॉक्टरों को रात में काम करने पर रात्रिकालीन भत्ता दिया जाता है उसी तरह कर्मचारियों को भी भत्ता दिया जाए।
संविदा नीति 2023 के हिसाब से सपोर्ट स्टाफ को फिर से एनएचएम में विलय किया जाए और एनएचएम में पूर्ण रूप सुनीति लागू की जाए।
संविदा स्वास्थ्य संवर्ग की वेतन विसंगतियों को भी दूर किया जाएं।
जिस तरह से ग्वालियर और रीवा के मेडिकल कॉलेज में वेतनवृद्धि दी जा रही है, उसी तरह सभी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था लागू की जाए।
Comments (0)