कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, भारत में अधिकांश लोग सनातन धर्म का पालन करते हैं। उन्होंने बीजेपी पर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विवाद पैदा करने का आरोप लगाया। वहीं कमलनाथ ने दावा किया कि, बीजेपी ने 2019 के चुनावों से पहले भी राष्ट्रवाद और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों को उठाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की थी।वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नेताओं द्वारा सनातन पर की गयी टिप्पणियों पर एक सवाल का जवाब देते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि, भारत एक ऐसा देश है जहां अधिकांश लोग सनातन धर्म का पालन करते हैं, लेकिन भाजपा वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और इसलिए सनातन धर्म विवाद को जन्म दिया है।
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि, भारतीय जनता पार्टी मुख्य मुद्दों को बदलने की कोशिश कर रही है जैसे कि, बीजेपी ने धर्म का ठेका ले लिया हो।
Comments (0)