मध्यप्रदेश (जबलपुर) हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस मौके पर आज उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा हैं। यह फेयरवेल कार्यक्रम जबलपुर हाईकोर्ट परिसर के क्रमांक एक पर रखा गया हैं। समारोह तीन बजे शुरू होगा जिसमें हाईकोर्ट के अन्य जजों के अलावा बड़ी संख्या में बार काउंसिल के सदस्य, न्याय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
चीफ जस्टिस शील नागू का शपथ ग्रहण कल आयोजित होगा
चीफ जस्टिस रवि मलिमठ के रिटायर होने पर उनकी जगह चीफ जस्टिस शील नागू को मुख्य न्यायधीश का प्रभार सौंपा गया हैं। वे पूर्णकालिक सीजे की नियुक्ति तक प्रभारी चीफ जस्टिस के तौर पर काम करेंगे। शील नागू का शपथ ग्रहण कल आयोजित होगा। मध्य प्रदेश विधि मंत्रालय की तरफ से उनकी नियुक्ति की सूचना जारी कर दी गई है।
ग्वालियर बेंच में भी न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके
मध्य प्रदेश के नए चीफ जस्टिस शील नागू का जन्म 1 जनवरी, 1965 को हुआ था। उन्होंने जबलपुर में मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय में सिविल और संवैधानिक पक्षों पर अभ्यास किया था। वह 27 मई 2011 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और 23 मई 2013 में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए थे। वह हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में भी न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं। जबकि 29 अक्टूबर 2021 तक प्रिंसिपल सीट-जबलपुर में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गए थे। जबकि अब वह 25 मई से मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Comments (0)