23 सितंबर यानी आज राजधनी भोपाल में प्रदेश के पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन होगा, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेताओं के महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के लाल परेड ग्राउंड मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कल दोपहर 12 बजे किया जायेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान योजनाओं से लाभान्वितों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।
23 सितंबर यानी आज राजधनी भोपाल में प्रदेश के पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन होगा, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेता शामिल होंगे।
Comments (0)