धार जिले की मनावर विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद रंजना बघेल ने बागी रुख अपना रखा है। उन्होंने गुरुवार को भाजपा व निर्दलीय रूप से दो नामांकन पत्र जमा किए। इस दौरान पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने मेला मैदान से शक्ति प्रदर्शन करते हुए मनावर नगर के प्रमुख मार्गों से समर्थकों के साथ विशाल रैली निकाली। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।
टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने भरे दो नामांकन
बता दें कि पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने मनावर विधानसभा सीट से टिकट मांगा था। भाजपा ने शिवराम गोपाल कन्नौज को अपना प्रत्याशी बनाया। इसके बाद रंजना ने भाजपा और इंदौर के कैलाश विजयवर्गीय पर जमकर निशाना साधा था। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के पूर्व मीडिया से चर्चा में भाजपा पर जमकर भड़ास निकालते हुए रंजना ने कहा कि अगर शिवराम कन्नौज का टिकट बदल उन्हें नहीं दिया तो वो निर्दलीय लड़ेंगी। इंदौरी नेताओं ने यहां बिच्छू पैदा किए हैं। उन्होंने भाजपा द्वारा कई हारे हुए वरिष्ठ नेताओं को फिर से टिकट दिए जाने का मुद्दा उठाते हुए फिर से उनके आदिवासी होने के नाते टिकट काटने और दोहरापन अपनाने की बात कही।
रंजना बघेन ने कहा कि मैंने क्षेत्र में 30 सालों में भाजपा को मजबूत किया। जनपद से लेकर नगर पालिका तक बनवाई। जयस के लोगों से भाजपा के लिए लड़ती रही। अगर मुझे टिकट नहीं दिया तो मेरे साथ हजारों कार्यकर्ता भाजपा छोड़ेंगे। उन मुट्ठी भर लोगों पर कभी भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई नहीं की। जिन्होंने निर्दलीय खड़ा किया था। पार्टी विरुद्ध काम किया। उन्हें टिकट दिया गया। मैंने कीचड़ में कमल खिलाने का काम किया। जयस कांग्रेस तोड़ हर जगह कार्यकर्ता खड़े किए। विकास का काम किया। जिन्होंने पार्टी के विरुद्ध काम किया, उनको टिकट दिया। मुझे टिकट नहीं दिया गया तो यहां से भाजपा नहीं जीत पाएगी। यह मैं गारंटी के साथ कहती हूं।
Comments (0)