मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। ऐसे में अब लोगों को कांग्रेस की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है। बीजेपी के 79 उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद कांग्रेस की लिस्ट पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट आया है। माना जा रहा है कि जन आक्रोश यात्राओं के समापन के बाद पार्टी अपनी पहली सूची जारी करेगी। यानी अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद कभी भी कांग्रेस अपनी लिस्ट जारी कर सकती है। जन आक्रोश यात्रा खत्म होने के बाद एक बार और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें नामों को अंतिम चर्चा होगी। इसके बाद उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला होगा।70 से ज्यादा सीटिंग MLA के टिकट संभावित
बता दें कि, कांग्रेस की लिस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी की पहली लिस्ट में 70 से ज्यादा सीटिंग MLA के टिकट संभावित हैं। इसमें सिंगल पैनलों वाली सीटों पर प्रत्याशी घोषित होंगे। इसके अलावा पहली सूची में लगातार हारने वाली सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी संभव हैं।Read More: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदौर, नरसिंहपुर और जबलपुर दौरा
Comments (0)