मध्यप्रदेश में लगातार हार झेल रही कांग्रेस के संगठन को अब नए तरीके से बनाने की तैयारी चल रही है, जिसमें खुद राहुल गांधी भी एक्टिव दिख रहे हैं. वह आज दिल्ली में एमपी कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एमपी कांग्रेस के चीफ जीतू पटवारी और एमपी कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे. अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले यह बैठकें अहम मानी जा रही है. क्योंकि इनमें जो फैसले लिए जाएंगे, उन्हें अहमदाबाद के अधिवेशन में रखा जाएगा, जिन्हें आने वाले समय में लागू किया जाएगा.
MP कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की दिल्ली में बैठक आज
दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव को छोड़ दे तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में आने वाले समय में तीन साल से जमे जिलाध्यक्षों को भी बदल सकती है, इसकी तैयारियां भी दिख रही है, क्योंकि पार्टी हर जिले में नए सिरे से संगठन को मजबूत करना चाहती है. इसके लिए जीतू पटवारी नए जिलाध्यक्षों को कमान सौंप सकते हैं.
Comments (0)