भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नए साल के पहले दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर समिति ने महिला क्रिकेटरों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।नए साल के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब देखा गया।उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के साथ ही खंडवा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और दतिया के पीतांबरा पीठ में भी भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
महाकाल का लिया आशीर्वाद
श्री महाकालेश्वर मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस दौरान विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची।भस्म आरती के दौरान टीम की सदस्य स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर और अरुंधति रेड्डी सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहीं। पूरे समय टीम के सदस्य भक्ति और श्रद्धा में लीन दिखाई दिए।
Comments (0)