सिवनी जिले से साल 2026 की शुरुआत में ही एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। नववर्ष की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब कुरई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई। रिड्डीटेक के पास हुए इस हादसे में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौके पर ही जान चली गई।
सिवनी में भीषण सड़क दुर्घटना
नए साल पर सिवनी के कुरई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। खवासाटोला निवासी परमानंद बरकड़े अपने परिवार के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े खराब ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे परिवार के चारों सदस्यों की मौके पर मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, खवासाटोला निवासी परमानंद बरकड़े अपनी पत्नी गीता बरकड़े ,बेटी माही और बेटे दीपांशु के साथ बाइक पर सवार होकर दरगढ़ा गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। परिवार नए साल के पहले दिन खुशियां मनाने निकला था, लेकिन कुरई के पास रिड्डीटेक क्षेत्र में बाइक नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई।
खराब खड़े ट्रक से भिड़ी बाइक
बरघाट एसडीओपी के अनुसार, ट्रक इंजन खराब होने के कारण हाइवे पर किनारे खड़ा था। ट्रक पर इंडिकेटर लगाए गए थे, लेकिन रात के अंधेरे और बाइक की तेज रफ्तार के कारण चालक परमानंद ट्रक को देख नहीं पाए। बाइक सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही कुरई पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments (0)