मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल को प्रदेश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान से जोड़ने के उद्देश्य से राजधानी के प्रमुख मार्गों पर भव्य द्वारों का निर्माण किया जा रहा है। ये द्वार भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, सम्राट विक्रमादित्य और राजा भोज को समर्पित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का दौर चल रहा है। चाहे बनारस हो, अयोध्या या उज्जैन—हर जगह हमारी आस्था, परंपरा और धार्मिक भावनाओं के अनुरूप समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सजीव स्वरूप देखने को मिल रहा है।
गीता जयंती पर हुए कई कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में गीता जयंती के अवसर पर श्रीमद्भगवद्गीता पर केंद्रित बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और सभी जिलों में गीता भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य मंदिर सदियों की आस्था, संघर्ष और संकल्प का प्रतीक है।
श्रीरामलला के विराजमान की द्वितीय वर्षगांठ
डॉ. मोहन यादव श्री अयोध्या धाम में पुनर्निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में श्रीरामलला के विराजमान की द्वितीय वर्षगांठ (तिथि अनुसार) के अवसर पर मालवीय नगर स्थित युवा सदन के पास निर्मित श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति को नमन किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संत समाज के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
Comments (0)