यात्रीगण कृपया ध्यान दें 14 जनवरी से रेलवन एप के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने पर आपके पैसे बचेंगे। इंडियन रेलवे ने घोषणा की है कि 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक यानी 6 महीने के लिए डिस्काउंट स्कीम लागू रहेगी।रेलवन एप से जनरल टिकट बुक करने पर आपको 3 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। डिजिटल पेमेंट करने पर भी 3 प्रतिशत छूट लागू होगी।रेलवन एप में अभी R-वॉलेट से पेमेंट करने पर 3 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। 14 जनवरी से हर तरह के डिजिटल पेमेंट मोड जैसे UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से भुगतान करने पर भी अतिरिक्त 3 प्रतिशत छूट मिलेगी। R-वॉलेट से पेमेंट पर 3 प्रतिशत कैशबैक की सुविधा जारी रहेगी। इसका मतलब है कि रेलवन एप से जनरल टिकट बुकिंग पर कुल 6 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
रेलवन एप से टिकट लेने पर आपके कितने पैसे बचेंगे?
उदाहरण के लिए, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पिपरिया रेलवे स्टेशन तक सुपरफास्ट ट्रेन में जनरल टिकट का किराया 90 रुपये है। अगर आप रेलवन एप से डिजिटल पेमेंट करके टिकट बुक करते हैं तो 6 प्रतिशत के हिसाब से 5.40 रुपये की छूट मिलेगी। इस प्रकार 90 रुपये का टिकट आपको सिर्फ 84.60 रुपये में मिलेगा। साथ ही, आप टिकट काउंटर पर लगने वाली लाइन और भीड़ से भी बच जाएंगे।
सिर्फ रेलवन एप पर ही मिलेगा डिस्काउंट
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जनरल टिकट पर 3 प्रतिशत डिस्काउंट केवल रेलवन एप पर ही मिलेगा। किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से टिकट बुक करने पर डिस्काउंट लागू नहीं होगा। रेलवे का लक्ष्य यात्रियों को ऑफिशियल रेलवन एप की तरफ शिफ्ट करना है, ताकि स्टेशनों पर टिकट काउंटर की भीड़ कम हो सके।
रेलवन एप के बारे में जानें
इंडियन रेलवे का रेलवन एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। इसमें ट्रेन से जुड़ी सभी जरूरी सेवाएं मिलती हैं। आप रेलवन एप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एक ही एप में आपको टिकट बुकिंग, ट्रेन लाइव लोकेशन, रेल मदद और खाना ऑर्डर करने जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Comments (0)