केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में 'परीक्षा पर चर्चा' के पांच संस्करणों पर कितना पैसा खर्च किया गया, इसकी जानकारी साझा की है। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 'परीक्षा पे चर्चा' के पहले पांच संस्करणों पर 28 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए थे। छठी वार्षिक बातचीत 27 जनवरी, 2023 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Indoor Stadium) में आयोजित की गई थी।
पांच संस्करणों में खर्च किए गए 28 करोड़ रुपये
'परीक्षा पे चर्चा' के पहले संस्करण की लागत 2018 में 3.67 करोड़ रुपये थी, इसके बाद 2019 में 4.93 करोड़ रुपये, 2020 में 5.69 करोड़ रुपये, 2021 में 6 करोड़ रुपये और 2022 में 8.61 करोड़ रुपये थी। हालांकि, रिपोर्ट में इस बात की जानकारी नहीं दी गयी है की इस वर्ष के कार्यक्रम पर कितना पैसा खर्च किया गया है। 'परीक्षा पे चर्चा' एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें पीएम मोदी (PM Narendra Modi) बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों के साथ बातचीत करते हैं।
बोर्ड के छात्रों से बात-चीत करते हैं PM Narendra Modi
स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को दिल्ली के स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस साल, 38 लाख छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया था। इस साल के रिकॉर्डेड रजिस्ट्रेशन के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले करीब 15 लाख ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर्स के 250 पदों पर निकाली भर्ती, 11 फरवरी तक करें आवेदन
Comments (0)