Specialist Officer: इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर 28 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या- 220 कुल
शैक्षणिक योग्यता- MBA होना जरुरी हैं वहीं कुछ के लिए ग्रेजुएशन के साथ संबंधित पद में डिप्लोमा मांगा गया है।
उम्र सीमा
अलग- अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग तय की गई है। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 साल और एससी व एसटी वर्ग को 4 साल की छूट भी दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के द्वारा किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू में मिले नंबर्स के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। एग्जाम में कुल 100 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे और समय 2 घंटें का होगा।
आवेदन फीस
ST/ ST/PWBD उम्मीदवारों को 175 रुपये और अन्य सभी लोगों के लिए 800 रुपये फीस है। फीस की भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया
- ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिए गए careers ऑप्शन में जाएं।
- यहां जाकर Recruitment of Specialist Officers 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- शैक्षणिक आदि सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- अप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
ये भी पढ़े- Govind Singh: कांग्रेस में CM के चेहरे को लेकर कमलनाथ के समर्थन में उतरे गोविंद सिंह
Comments (0)