JEE Admission: JEE मेन के लिए 12वीं में 75 प्रतिशत अंक को फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। अब JEE मेन क्वालीफाई करने के बाद भी अगर 12वीं में 75 प्रतिशत अंक नहीं होंगे तो देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में आपको एडमिशन नहीं मिलेगा। SC, ST छात्रों के लिए यह अनिवार्यता 65 प्रतिशत है। JEE मेन के द्वारा IIT, NIT और अन्य बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों के स्नातक कोर्स में एडमिशन मिलता है। कोरोना के कारण पिछले तीन सत्र से 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता खत्म कर दी गई थी।
एडमिशन से वंचित रहना पड़ेगा
NTA द्वारा JEE एडमिशन के नोटिफिकेशन के बाद से ही बोर्ड पात्रता को लेकर हंगामा होना शुरू हो गया है। देश में लाखों विद्यार्थी ऐसे सामने आ रहे हैं जो बोर्ड पात्रता पूरी नहीं कर पाए हैं और ऐसे में उन्हें IIT और NIT जैसे संस्थानों में एडमिशन से वंचित रहना पड़ेगा। यह विवाद पात्रता की शर्तों में मिलने वाली छूट को खत्म किए जाने को लेकर हो रहा है।
अंकों की अनिवार्यता फिर से लागू
ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने यह फैसला किया है। NTA के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि विद्यार्थी अब एक साल से सामान्य तरीके से पढ़ाई कर रहे हैं, इसलिए JEE मेन 2023 में अंकों की अनिवार्यता फिर से लागू कर दी गई है।
JEE मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी है
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि JEE मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब तक इसके लिए 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स आवेदन भी कर चुके हैं। संख्या लगातार बढ़ ही रही है, लेकिन सैकड़ों स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिन्होंने असमंजस के बाद भी आवेदन कर दिया है। स्टूडेंट्स की मांग है कि 3 सालों से जो बोर्ड पात्रता में छूट दी जा रही थी। उसे इस साल भी दिया जाए और यदि बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 65 प्रतिशत लागू की जाती है तो एक वर्ष पहले सूचित किया जाए।
सभी विषयों में पास होना जरूरी होगा
बता दें कि, छात्रों को 12वीं कक्षा में सभी विषयों में पास होना जरूरी होगा। Btech और BE के लिए फिजिक्स और गणित अनिवार्य है। इसके अलावा केमिस्ट्री, बॉयोटेक्नोलॉजी, बॉयोलॉजी या टेक्निकल वोकेशनल अन्य विषय हो सकते हैं। बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में गणित, फिजिक्स व केमिस्ट्री और बैचलर ऑफ प्लानिंग के लिए गणित अनिवार्य विषय है। ये भी पढ़े- KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में 13 हजार पदों पर भर्ती का अंतिम सप्ताह, जल्द करे आवेदन
Comments (0)