Education: यूपी में सेना भर्ती रैली की वेकेंसी का (Army Rally 2023) इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि भारतीय थल सेना के उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) के माध्यम से सम्बन्धित जिलों के उम्मीदवारों की अग्निपथ योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए है। सेना के ऑफिशियल भर्ती पोर्टल, http://joinindianarmy.nic.in/ पर जारी इन नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (टेक्निकल), अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल), अग्निवीर (ट्रेड्समैन 10वीं पास) और अग्निवीर (ट्रेड्समैन 8वीं पास) के पदों पर भर्ती के लिए रैली का आयोजन 17 अप्रैल से किया जाना है।
अमेठी ARO में निकली भर्ती
भारतीय सेना (Army Rally 2023) के उत्तर प्रदेश के जिन एआरओ द्वारा भर्ती रैली के लिए नोटिफिकेशन जारी कीए गए हैं, उनमें वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, मेरठ और अमेठी शामिल हैं। इन एआरओ के अंतर्गत आने वाले यूपी के विभिन्न जिलों के उम्मीदवार अपने सम्बन्धित एआरओ की ही अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ये है लास्ट डेट
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित ARO के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली सेना भर्ती रैली 2023 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल पर किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 15 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।
Read More- Recruitment: राजस्थान में होमगार्ड के पदों पर निकली भर्ती, 28 फरवरी तक करें आवेदन
Comments (0)