Indian Army: इंडियन आर्मी में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने NDA और CDS में भर्तियां निकाली है। जिसके तहत 341 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती डिटेल्स
- ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई (मद्रास)- 170 पद
- भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100 पद
- भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला-पाठ्यक्रम- 22 पद
- वायु सेना अकादमी, हैदराबाद- 32 पद
- ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई (मद्रास)- 17 पद
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना जरुरी है।
- नेवल एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य।
- एयर-फोर्स एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या कक्षा 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स में पास होना जरुरी।
कब होगी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से एनडीए, एनए और सीडीएस यानी कि कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल होगा। जिसमें पहले चरण में रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।
वेतन
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 56 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें भत्ते और पद के मुताबिक मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलेगी।
आवेदन फीस
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी।
ऐसें करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन शुरू होने के बाद UPSC Combined Defence Services Examination (I), 2023 की लिंक दिखेगी।
- अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर मांगी गई सभी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
ये भी पढ़े- Bazpur: पुलिस टीम ने की होटलों में छापेमारी कार्रवाई
Comments (0)