Education: अगर आप भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि सीमा सुरक्षा बल में 1410 कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (BSF Recruitment 2023) जारी कर दिया गया है। बीएसएफ के विज्ञापन के अनुसार पे-मैट्रिक्स लेवल-3, पे-स्केल 21,700-69,100 रुपये के साथ-साथ लागू अन्य भत्ते पर 1284 मेल और फीमेल कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती की जानी है।
इनमें 1220 रिक्तियां मेल कॉन्स्टेबल की और 64 फीमेल कॉन्स्टेबल के लिए निकाली गई हैं। दूसरी तरफ, बीएसएफ द्वारा कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती जिन ट्रेड के लिए की जानी है उनमें कॉब्लर, टेलर, कुक, वाटर कैरियर, वाशरमैन, बार्बर, स्वीपर और वेटर शामिल हैं।
ऐसे करे आवेदन
जो उम्मीदवार बीएसएफ (BSF Recruitment 2023) कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल भर्ती पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया वेशुरू होने की तारीख की जानकारी बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 विज्ञापन में फिलहाल नहीं दी गई है, ऐसे में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
ये होनी चाहिए योग्यता
बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 विज्ञापन के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित ट्रेड में प्रमाण-पत्र होना चाहिए या स्किल टेस्ट पास करना होगा। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम औऱ 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
Read More- CBSE Board Exam: आज से CBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरु, इन गाइडलाइन का करें पालन
Comments (0)