फरहान अख्तर जल्द ही फिल्म डॉन-3 लेकर आने वाले हैं। कुछ समय पहले डॉन सीरीज के मेकर्स ने एक्सल इंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल X से फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च किया और इसके बाद फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया। तभी से फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले एक्ट्रेस कियारा अडवाणी की इस फिल्म में शानदार एंट्री हुई है वहीं अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री होने की खबरे सामने आ रही है। ये एक्ट्रेस फिल्म में करीना कपूर की जगह लेती नजर आएंगी।
जाह्नवी कपूर को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया
खबरें हैं कि,डॉन 3 के लिए मेकर्स ने जाह्नवी कपूर को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है। फिल्म में जाह्नवी कपूर एक आइटम नंबर करती हुई नजर आ सकती हैं। जाह्नवी करीना की जगह पर तड़कता-भड़कता आइटम सॉन्ग करने वाली हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। फिल्म साल 2025 में रिलीज की जाएगी।Read More: पवन सिंह ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले- 'मैं वादा पूरा करने के लिए लडूँगा'
बता दें कि डॉन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 1978 में 'डॉन' आई थी जिसमें अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। इसके बाद 2006 में 'डॉन' और 2011 में 'डॉन-2' रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों में शाहरूख खान ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल पर छाप छोड़ी थी। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं।
Comments (0)