80 से 90 के दशक में आमतौर पर एक्ट्रेस को हीरो की तुलना में कम ही फीस दी जाती थी. उस दौरान एक चलन होता था कि करोड़ों रुपये की फीस ज्यादातर हीरो को ही मिलती थी. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी रही जो उस दौर में भी हीरो से ज्यादा फीस लेती थी. उस एक्ट्रेस का स्टारडम ऐसा थी कि उसने खुलेआम अमिताभ बच्चन संग काम करने से इनकार कर दिया था.
महज चार साल की उम्र से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली वो एक्ट्रेस जिसने 50 सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया. अपने एक्टिंग करियर में जिसने कई ऐसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था. एक दौर में तो वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हुआ करती थीं. न रेखा, न माधुरी दीश्रित तो कौन हैं वो सुपरस्टार?
हीरो से ज्यादा फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री
भले ही 80-90 के दशक में एक्ट्रेसेस की तुलना में हीरो का ज्यादा बोलबाला होता था. लेकिन बॉलीवुड की एक टैलेंट एक्ट्रेस जिसने अपनी एक्टिंग की चांदनी से पूरा बॉलीवुड रोशन कर दिया था वो थी बॉलीवुड की हवा हवाई दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी. जिस दौर में सिर्फ हीरो को ही ज्यादा फीस दी जाती थीं उस दौर में वह पहली ऐसी एक्ट्रेस बनी जो हीरो से ज्यादा फीस लेती थीं. श्रीदेवी इंडस्ट्री की पहली ऐसी एक्ट्रेस साबित हुई थी जो एक करोड़ रुपये फीस लेती थीं. आज भले ही वो इस दुनिया में नहीं रही हों लेकिन उनका चार्म आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. जब गिने चुने हीरो को ही करोड़ों रुपये की फीस मिलती थी. तब श्रीदेवी इंडस्ट्री की पहली एक करोड़ रुपये फीस पाने वाली एक्ट्रेस थीं. करियर की शुरुआत उन्होंने 'सोलहवां सावन' फिल्म से की थी.
खास तौर पर 80 के दशक में तो श्रीदेवी और अभिताभ बच्चपन दोनों ही इंडस्ट्री में काफी छाए हुए थे. इनकी फिल्में उस दौर में टिकट खिड़की पर हंगामा मचा देती थी. फैंस इनकी फिल्में देखने के लिए ब्लैदक में भी टिकट्स खरीदा करते थे. श्रीदेवी और अभिताभ बच्च.न की जोड़ी को भी उस दौर में काफी पसंद किया जाता था. लेकिन 1986 में तो श्रीदेवी ने सरेआम अभिताभ के साथ ही काम करने से इनकार कर दिया था.
अच्छे अच्छे सुपरस्टार उनके साथ काम करते वक्त हो जाते थे नर्वस
श्रीदेवी ने अपने एक्टिंग करियर में तकरीबन 300 फिल्मों में शानदार किरदार निभाए. इनमें हिंदी के अलावा एक्ट्रेस तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी नजर आईं. श्रीदेवी का स्टारडम ऐसा था कि एक समय उनकी सक्सेस से सुपरस्टार सलमान खान भी उनके साथ काम करने पर नर्वस हो गए थे. हालांकि वह उनके साथ कुछ फिल्मों में नजर भी आए हैं.
अपनी फिल्में नहीं देखती थीं, श्रीदेवी
शायद ही लोग जानते हो कि श्रीदेवी अपनी फिल्में नहीं देखती थीं.इस बात का खुलासा खुद जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी को याद करते हुए किया है. उन्होंने इस दौरान बताया कि उनकी मां कभी भी अपनी फिल्में देखना पसंद नहीं करती थीं. एक कलाकार के नाते उन्होंने भी कभी भी अपनी मां का काम स्टडी नहीं किया है. लेकिन अब जब वह साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं तो उनके काम को स्टडी कर रही हैं.
Comments (0)