कंगना रनौत पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं, जिसकी वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी'। कंगना रनौत ने देश के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित विषय 'आपातकाल' पर फिल्म बनाई है, जो 1975 से 1977 के दौरान देशभर में लागू की गई थी। इंदिरा गांधी सरकार के इस फैसले ने पूरे देश को प्रभावित किया थी। अब इस पर बनी फिल्म 6 सितंबर को रिलीज की जानी थी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। इससे पहले भी कंगना की इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टली है, लेकिन इस बार तो रिलीज के 5 दिन पहले कंगना की फिल्म को ये झटका मिला है।
कंगना रनौत की चर्चित फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब दर्शकों को इस फिल्म की रिलीज का और इंतजार करना होगा। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट फिर टल गई है, जिसके चलते दर्शक 6 सितंबर को सिनेमाघरों में ये फिल्म नहीं देख सकेंगे।
Comments (0)