Entertainment: बॉक्स ऑफिस की सुरक्षा की जिम्मेदारी इस वक्त स्त्री 2 ने अपने कंधों पर ली हुई है। इस फिल्म की रिलीज को कुछ दिनों में एक महीना पूरा हो जाएगा, लेकिन मूवी की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर कम नहीं हो रही है। तीन हफ्तों में ही अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ये मूवी मालामाल हो चुकी है। फिल्म ने 22 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 526.43 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है। रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट के मामले में मूवी ने जवान और एनिमल जैसे बड़े बजट की फिल्मों को धूल चटा दी है। हालांकि, स्त्री 2 बॉलीवुड में सबसे ऊंचे स्थान पर बैठने में महज तीन फिल्मों से पीछे से पीछे है, इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली किन 24 बॉलीवुड फिल्मों को लाइफटाइम कलेक्शन में पीछे छोड़ा है, चलिए देखते हैं आंकड़े-
स्त्री 2 ने इन 23 फिल्मों को लाइफटाइम कलेक्शन में छोड़ा पीछे
स्त्री 2 की रफ्तार रोके नहीं रुक रही है। इस फिल्म ने इंडियन फिल्म कलेक्शन के मामले में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की 'बाजीराव मस्तानी'को पीछे छोड़ा,जिसका लाइफटाइम नेट कलेक्शन 184 करोड़ तक था। इसके अलावा तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर, दिलवाले, कबीर सिंह, हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो, किक, कृष 3, सिम्बा, थ्री इडियट्स, चेन्नई एक्सप्रेस,ब्रह्मास्त्र पार्ट 1, अंधाधुन, टाइगर 3, डंकी, वॉर, धूम 3, टाइगर जिंदा है, पद्मावत, संजू, सुल्तान, गदर 2, पीके, बजरंगी भाईजान और आमिर खान की दंगल जैसी बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म तोड़ चुकी है। कल्कि 2898 एडी को भी हिंदी कलेक्शन के मामले में हॉरर कॉमेडी फिल्म ने पीछे छोड़ा है। 22वें दिन के टोटल कलेक्शन के साथ स्त्री 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' को भी पीछे छोड़ दिया है।
बस इन तीन फिल्मों का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ना बाकी
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्त्री 2' फिलहाल जिन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर पीछे है, वह शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' है, जिसका टोटल कलेक्शन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 643.87 करोड़ तक का है। इसके अलावा एनिमल भी फिलहाल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओवरऑल कलेक्शन के मामले में स्त्री 2 से थोड़ा आगे है और मूवी की टोटल कमाई 556.36 करोड़ है। इस लिस्ट में शाह रुख खान की 'जवान' के अलावा 'पठान' भी है, जिसे स्त्री 2 अब तक नहीं रौंद सकी है। फिल्म का कलेक्शन 543.05 करोड़ है।
Comments (0)